एच एन पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 1 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक डी एस ए ग्राउंड मल्लीताल में खेला जाएगा ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-एच एन पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 1 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक डी एस ए ग्राउंड मल्लीताल में खेला जाएगा  15अगस्त 1947को शुरू हुए इस फुटबॉल टूर्नामेंट की विशेषता है की कक्षा 8तक के विद्यार्थी जिनकी ऊंचाई 4फीट 9इंच से कम है भाग ले सकते है इस वर्ष 12,टीम भाग ले रही है जिन्हे चार पूल में रखा गया है

 

।पूल ए में बीएसएसवी,बिरला विद्या मंदिर तथा जीडी जे एम चोरगलिया ,पूल बी में सनवाल स्कूल ,वुडब्रिज स्कूल ,सरस्वती शिक्षा मंदिर ,पूल सी में सेंट जोसेफ नैनी स्कूल ,लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा पूल डी में लॉन्ग व्यू,आरएसएसवी निशांत तथा लेक्स इंटरनेशनल की टीम शामिल है ।

 

पूल से टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा तथा टूर्नामेंट का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा।इस प्रतियोगिता के प्रायोजक नैनीताल बैंक लिमिटेड है तथा आयोजक सीआरएस टी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन है। दिनांक 1अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे।बीएसएससी एवं जीडीजेएम चोरगलिया प्रथम मैच तथा सेंट जोसेफ तथा लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य दूसरा मैच खेला जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!