उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- एमबीपीजी के गुस्साए छात्रों ने कुमाऊं विवि में किया प्रदर्शन……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज के छात्रनेताओं ने शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्नातक तृतीय वर्ष समाजशास्त्र और एमएससी के विभिन्न परीक्षाफलों में अनियमितताएं होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से परीक्षाफल की त्रुटियों को शीघ्र ठीक कर विद्यार्थियोें के साथ न्याय करने की पुरजोर मांग की। कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन परिसर पहुंचे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

कहा कि विवि की ओर से लगातार परीक्षाफलों में त्रुटियां सामने आ रही हैं। आरटीआई में खुलासा हुआ है कि स्नातक तृतीय वर्ष समाजशास्त्र के साथ ही एमएससी गणित के परीक्षाफलों में कई खामियां हैं। छात्रों के परीक्षाफल में शिक्षकों के हस्ताक्षर तक नहीं हैं। ग्रेडिंग में भी काफी गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने जल्द ही परीक्षाफल में हुई त्रुटियां ठीक करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ है तो छात्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर यश कुमार, उमाशंकर तिवारी, तरुण कुमार, गौतम सिंह, अभिषेक दुम्का, हर्षित चौहान, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

 

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा का कहना है कि शीघ्र ही इस मामले की जांच कर विद्यार्थी हित में सार्थक पहल की जाएगी। संवाद महासंघ के कोष पर दो फाड़ नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ के कोष को लेकर छात्रनेता दो गुटों में बंट गए हैं। बताया जा रहा है कि एक गुट ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की है। आरोप है कि कुछ पदाधिकारी कोष से अनधिकृत रूप से रुपये निकाल रहे है जबकि कार्यक्रम के लिए दिए जाने वाली धनराशि पर किनारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

 

ऐसे में दोनों गुटाें में आपसी तनातनी बनी हुई हैं। शुक्रवार को महासंघ की फूट प्रशासनिक भवन में सार्वजनिक होने पर यह खासा चर्चाओं में रहा। हालांकि महासंघ पदाधिकारियों का कहना है कि उनके बीच ऐसा कोई मामला नहीं है। कुछ बिंदुओं पर हुई आपत्ति को आपसी रायशुमारी से सुलझा लिया गया है।

Leave a Reply