रुद्रपुर- मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम अंजनिया मे नौडांडी को जाने वाले रास्ते पर दिनांक 12-12-2023 को देर रात्रि सघन चेकिग अभियान चलाया गया
इस दौरान उ0प्र0 नौडाडीं की ओर से आ रही 2 मो0सा0 नंबर UP25DV6223, मो0सा0 UP25AX2422 से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर अंजनिया नौडांडी की ओर वापस मोडने लगे पुलिस टीम द्वारा तेजी फुर्ती से भागने का मौका दिए बिना उक्त मो0सा0 सवार दोनो व्यक्तियो को मौके पर ही पकड लिया। पूछताछ मे मो०सा० स्पैण्डर प्लस नंबर UP25DV6223 के चालक ने अपना नाम बृजेश पुत्र बांकेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बीथम नौगवां थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 बताया दूसरी मो०सा सीडी डीलक्स नंबर UP25AX2422 के चालक ने अपना नाम आजम रजा पुत्र रजा रहीम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खरसैनी धाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 बताया तथा पूछताछ में दोनो ने अपने पास स्मैक होना बताया।
जिस पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारंगज श्री ओमप्रकाश महोदय को घटना से अवगत कराकर मौके पर आने का अनुरोध किया गया क्षेत्राधिकारी सितारंगज द्वारा मौके पर आकर गिरफ्तार अभि0 बृजेश की तलाशी पर 208 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोबाईल फोन व 530 रू0 बरामद हुए, तथा अभि0 आजम रजा की तलाशी पर 253 ग्राम अवैध स्मैक 01 अदद मोबाईल मय 650 रू0 (कुल 461 ग्रांम स्मैक कीमत करीब 40 लाख 61 हजार रूपये) बरामद हुयी। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली के रहने वाले मुनीश सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी ग्राम बल्लिया धनेटा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0 से लेकर आ रहे है।
जिसे हमे सिरौलीकलां निवासी रहीश नाम के व्यक्ति को देना है। गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त वांछित अभि0 मुनीश के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर FIR NO-276/2023 धारा 8/21//29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 50 लाख रूपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। माह दिसम्बर 2023 मे अब तक प्लभट्टा पुलिस द्वारा 01 किलो 309 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 01 करोड़ 30 लाख 10 हजार रूपये) की बरामदगी की गयी है। उक्त तस्करो को पकडने मे हे0का0 फिरोज खान की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-बृजेश पुत्र बांकेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बीथम नौगवां थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0
2- आज़म रजा पुत्र रजा रहीम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खरसैनी थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0
वांछित अभियुक्त
मुनीश सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी ग्राम बल्लिया धनेटा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0
बरामदगी:-
- लगभग 461 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 50 लाख रुपये
2-02 अद्द मोबाईल फोन व 1180 रू0 नगद
3-02 अदद मो0सा0 सीडी डीलक्स नंबर UP25AX2422 मो0सा0 स्पैण्डर प्लस नंबर UP25DV6223
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें