उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सात नए सदस्यों की नियुक्ति, राज्यपाल ने दी मंजूरी…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सात नए सदस्यों की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 2002 (यथासंशोधित) की धारा 3(2) के अंतर्गत राज्यपाल की स्वीकृति के पश्चात की गई है। आयोग में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करते हुए सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

नव नियुक्त सदस्यों में शामिल हैं:

1- श्रीमती फरजाना बेगम, निवासी रुद्रपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर — महिला सदस्य (मुस्लिम समुदाय)

2- श्री जगजीत सिंह जग्गा, निवासी नानकमत्ता, जनपद ऊधमसिंहनगर — (सिख समुदाय)

3- श्री गगनदीप सिंह बेदी, निवासी ऋषिकेश, जनपद देहरादून — (सिख समुदाय)

4- डॉ. सुरेन्द्र जैन, निवासी बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर — (जैन समुदाय)

5- श्री येशी थुप्तन, पुत्र श्री प्रेमा जी सिथार, निवासी नैनीताल — (बौद्ध समुदाय)

6- श्री नफीस अहमद, निवासी देहरादून — (मुस्लिम समुदाय)

7- श्री शकील अंसारी, पूर्व समाजसेवी, निवासी बनबसा, जनपद चम्पावत — (मुस्लिम समुदाय)

इन सभी सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी पांच वर्षों के लिए निर्धारित होगा, जैसा कि अधिनियम की धारा 4(1) में प्रावधानित है।

उत्तराखंड शासन के सचिव धीराज सिंह गबर्याल द्वारा इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।

इस निर्णय से राज्य में अल्पसंख्यक समुदायों की सहभागिता और सशक्तिकरण को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें