उत्तराखण्ड ज़रा हटके

जीएनआरएफ ने प्रकृति बचाओ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान शुरू किया

ख़बर शेयर करें -

जिस प्रकार मानव स्वास्थ्य के अस्तित्व के लिए स्वस्थ भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार स्वच्छ हवा के महत्व से कोई भी इनकार नहीं करता है। पेड़-पौधे बहुत महत्वपूर्ण हैं. दावत-ए-इस्लामी हिंद के कल्याण विभाग जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) ने 1 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में बड़ी संख्या में पौधे लगाने का फैसला किया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

इस अभियान को सफल बनाने के लिए काउंसिल ऑफ दावत-ए-इस्लामी हिंद के पर्यवेक्षक सैयद आरिफ अली अत्तारी ने  जामिया अल-अशरफिया मुबारकपुर के परिसर में स्वम पौधा रोपन किया और एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों से देश भर में पेड़ लगाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

दावत-ए-इस्लामी ने आज दिनाक 02/07/2024 को हल्द्वानी मैं थाना बनभूलपुरा मैं थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी जी के साथ मिल कर एक पोधा लगाया और थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी जी ने इस मुहिम को देखते हुए बधाई दी और हौसला अफजाई की साथ ही सबसे अपील की के पौधे लगाए दरख्त बनाएं

Leave a Reply