नैनीताल- उत्तराखंड देव भूमि तो है ही यह आने वाले को भी एक लंबी श्रंखला भक्तो को जो गायन के माध्यम से भक्ति का रहस्य खोलते है ।मथुरा वृंदावन के प्रसिद्ध भक्ति संगीत से परिपूर्णलाब्द प्रतिष्ठ जे एस आर सुधाकर आज कल नैनीताल के पाइन वुड होटल में ठहरे है । उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने जाएं लगन लगी घनश्याम सुनाकर मंत्र मुग्ध किया ।
इस दौरान कुटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ने कुमाऊनी काली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया । पिछले 15 वर्षो से भक्ति संगीत के गायक सुधाकर को ब्रिज राशिक के नाम से जाना जाता है। 1971 में 22फरवरी को पैदा हुए आसुधाराम जी के शिष्य रहे । उनकी आवाज गहरी,मधुर,तथा भक्ति संगीत की प्रतिध्वनि सुधाकर के भजन ऑल इंडिया रेडियो ,92.7,दूरदर्शन में आ चुके है ।एच एम वी ,टाइम म्यूजिक ,टी सीरीज उनकी कैसेट्स निकल चुके है ।
कृष्ण रसखान, हित चौराशी , केशव माधव ,राधा जुमेरी उनकी एल्बम है। सुधाकर आस्था ,संस्कार ,दिशा ,दिव्य ,दर्शन टी वी पर भी भक्ति भजन प्रस्तुत कर चुके है ।, संगीत से विसारद सुधाकर जगजीत सिंह अनूप जलोटा,अनुराधा पौड़ियालके साथ। भी काम कर चुके है । रविवार को रामनगर में उनकी प्रस्तुति है ।इस दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो अवधेश मिश्रा ,शशि सखी ,भावना सखी ,भागीरथी ,श्रीमती मिस्र आदि उपस्थित रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें