हल्दूचौड़-संत निरंकारी मिशन द्वारा आज विशाल जोन स्तरीय महिला संत समागम का आयोजन प्रातः 10 बजे से हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में हल्दूचौड़ की ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी व लालकुआ विधायक डॉ मोहन बिष्ट की धर्मपत्नी चन्द्रिका बिष्ट, पूर्व ग्रामप्रधान बी डी खोलिया, हल्द्वानी संयोजक सुभाष अरोरा और हल्दूचौड़ के मुखी प्रताप सिंह द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया_ गया, इस मौके पर रुक्मणी नेगी और चंद्रिका बिष्ट ने कहा कि निरंकारी मिशन अपनी निस्वार्थ सेवाओं के प्रति निरंतर आगे रहा है,
उसी क्रम में मिशन व समाज की महिलाओं के लिए भी यह मिशन एक प्रेरणा दायक मिशन है। और महिलाओं के लिए इस मिशन द्वारा सिलाई कड़ाई केंद्र और स्कूल शिक्षिकाओं के रूप में समाज हित प्रेरणा दायक कार्य यह मिशन कर रहा है। और मिशन द्वारा रक्त दान, सफाई अभियान आदि सेवाओं की भूरी भूरी प्रसंशा की। इस मौके पर महिला समागम के रूप में एक विशाल सतसंग का आयोजन हुआ,
जिसमे मिशन की मसूरी जोन की ज्ञान प्रचारक बहन इंद्रा नकोटी ने कहा कि सच्चे संत किसी की नुक्ता चीनी नहीं करते, निंदा नहीं करते न हीं किसी को नुकसान पहुंचाते है। उन्होंने कहा कि बहनों को निरंतर सत्संग करते रहना है जैसे केवल दर्पण में हमें अपनी आंखें दिखाई देती हैं इस प्रकार सत्संग करने से हमें अपनी कमियां दिखाई देती हैं। हमें अपनी कमियों को दूर करके अपना कल्याण करना चाहिए l
उन्होंने कहा कि आज की नारी अपने घर परिवार के साथ कार्यालय व व्यवसाय में भी अपना योगदान दे रही हैं, उन्हें अगर सत्संग से जोड़ दिया जाए तो ब्रह्म ज्ञान द्वारा इसमें बहुत बदलाव आ सकता है आज निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से निरंकारी सत्संग द्वारा नारी का जीवन ऊंचा हो रहा है सबसे पहले हम अच्छे इंसान बनेंI कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें