रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर के भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज दिल्ली के अंदर कांग्रेस के बड़े नेताओं के समक्ष थामेंगे कांग्रेस का दमन हम आपको बता दें रुद्रपुर में दो बार कह रहे भाजपा के विधायक और हिंदू हृदय सम्राट कहलन वाले आज हो जाएंगे पूरी तरीके से सेकुलर बात करें तो जिस तरीके से रुद्रपुर क्षेत्र में राजकुमार ठुकराल की छवि हिंदूवादी नेताओं के रूप में जानी जाती है आज वह पूरी तरीके से कांग्रेस का दमन थमने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं बात करें तो कांग्रेस जो रुद्रपुर मैं कमजोर दिखाई दे रही है तो कहीं ना कहीं राजकुमार ठुकराल के आने के बाद कांग्रेस को मजबूती तो मिलेगी राजनीति को का मानना है

 

जिस तरीके से राजकुमार ठुकराल ने 2011 के बाद अपनी और भाजपा की ताकत दिलाने का काम भाजपा को उधम सिंह नगर जिले में मजबूती से खड़ा किया था वह शायद अब कांग्रेस की डूबती नैया को पर लगाने का काम करेगी बात करें कहीं ना कहीं राजकुमार ठुकराल को कांग्रेस में आने से भाजपा को नुकसान तो दिखता नजर आ रहा है क्योंकि अभी विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से कांग्रेस के प्रत्याशी मीना शर्मा ने 39000 वोट लाकर अपनी मजबूत स्थिति साबित कर दी वहीं पर बात करें तो राजकुमार ठुकराल ने भी 27000 वोट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होकर यह साबित कर दिया कि आज भी लोगों के दिल में राजकुमार ठुकराल के लिए जगह है

 

लेकिन दूसरी तरफ एक बड़े बोर्ड बैंक जो सेकुलर कहलाता है राजकुमार ठुकराल के आने के बाद उसे वोट बैंक का क्या माहौल बनता है यह अभी नहीं कुछ कहा जा सकता है गौर तलाब है की एक बार नगर पालिका अध्यक्ष और दो बार विधायक रह चुके राजकुमार ठुकराल निर्दलीय चुनाव लड़े और 28000 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे अब ठुकराल कांग्रेस से मेयर का चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए हैं हालांकि उनकी जॉइनिंग रोकने के प्रयास किए गए हैं एक ऑडियो वायरल हुई जिसमें पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा पर शर्मनाक और अभद्र भाषा का को लेकर टिप्पणी की गई थी ठुकराल ने इस कूटरर्चित बताया दोनों पक्ष ने पुलिस को तेरी टोपी इस दौरान मीना शर्मा ऑडियो लेकर दिल्ली तक गई और ठकराल को कांग्रेस में शामिल न करने का आग्रह किया इस बीच ठुकराल की माता दर्शन रानी भी मीना शर्मा से बात करने उनके आवास पर पहुंची जिसको वीडियो वायरल हुआ

 

हाथ होकर वह अस्वस्थ हुई और उन्होंने अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा हालांकि मीना शर्मा ने मां से माफी मांगी और उनके हाल जाने अस्पताल पहुंची इन सारे घटनाक्रम के बावजूद कांग्रेस को अनेक नेता ठकराल को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिश में लग रहे सूत्र बताते हैं यह मामला कांग्रेस के दिल्ली दरबार पहुंच सूत्र बताते हैं कि नप नुकसान के आकलन के बाद राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को कांग्रेस में शामिल करने का फैसला हो गया सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द इसका ऐलान होगा अब सवाल उठता है की क्या नगर निगम की अगली में महापौर कांग्रेस पार्टी किसको मनाएगी मीना शर्मा या राजकुमार ठुकराल या मोहनखेड़ा या लाइन में लगे सीपी शर्मा या और कांग्रेस के अंदर दावेदारी ठोकने वाले मेयर पद के दावेदार इससे कहीं ना कहीं राजनीतिक की माने तो कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए भी डगर आसान नहीं है कहीं ना कहीं पुराने कार्यकर्ताओं के अंदर भी बगावत के हो सकती है

Leave a Comment

और पढ़ें