उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

दो साल से फरार इनामी बदमाश एस आई टी के चढ़ा हत्थे-राजस्थान में डकैती को दे चुका है अंजाम

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) कुमाऊं एस टी एफ ने दो साल से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। कास्मेटिक के सामान से भरा ट्रक लूटने के मामले यह बदमाश दो साल से फरार चल रहा था। वही कड़ी खोजबीन के बाद कुमाऊं एस टी एफ ने इसे गिरफ्तार किया है। इस इनामी बदमाश की गिरफ्तारी एस टी एफ की टीम ने यूपी के गाजियाबाद से की है। दो वर्ष पूर्व दिसंबर में आरोपी ने ट्रक लूट लिया था और तभी से फरार चल रहा था।

 

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2019 को हरिद्वार सिडकुल एक कास्मेटिक कंपनी के हर्बल प्रोडक्ट्स के सामान से भरा ट्रक को तीन बदमाशों ने अवैध तमंचों के बल पर लूट लिया था। जिसके कुछ दिनों बाद मामले के दो आरोपी गिरफ्तार हो गये थे, लेकिन मामले का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने इस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वही एस टी एफ को इसकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसटीएफ एस एस पी अंजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि लूटकांड का मास्टर माइंड तौसिफ निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद को गाजियाबाद में देखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

एस टी एफ प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तौसिफ को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम में एस आई केजी मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, सिपाही प्रकाश भगत,रियाज अख्तर, संजय कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, प्रमोद सिंह रौतेला, मनमोहन सिंह व चन्द्रशेखर मल्होत्रा शामिल हैं। राजस्थान में भी डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम गाजियाबाद का रहने वाला यह शातिर बदमाश उत्तराखंड की पुलिस की नहीं राजस्थान पुलिस की भी नाक में दम कर चुका है। इसके खिलाफ राजस्थान में भी डकैती का मामला दर्ज हैं एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आया इनामी बदमाश राजस्थान में भी डकैती जैसी वारदात को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ राजस्थान के कोटपुतली में डकैती का मामला दर्ज हैं।

Leave a Reply