उत्तराखण्ड क्राइम गदरपुर

अधिक समय से फरार 25000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर- थाना गदरपुर में पंजीकृत मु0 FIR NO. 11/2023 U/S धारा 498 ए/504/506 भा०द०वि० व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम हारुन आदि में अभियुक्त हारून उर्फ बाबू पुत्र दुन्नू निवासी ग्राम पसियापुरा थाना कोतवाली नगर रामपुर जनपद रामपुर उ0प्र0 उम्र 36 वर्ष पिछले एक – डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन मे, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर रू0 25000 रुपये के वांछित इनामी, अभियुक्त हारून उर्फ बाबू पुत्र दुन्नू निवासी ग्राम पसियापुरा थाना कोतवाली नगर रामपुर जनपद रामपुर उ0प्र0 उम्र 36 वर्ष को अभियोग के थाना गदरपुर पुलिस टीम व एस०ओ०जी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस स्टेशन अनुगोंडानहल्ली से का0 1342 दादावली को हमराह लेकर चिक्कातिरूपति रोड पर सेंचुरी पार्किंग पुलिस स्टेशन अनुगोंडानहल्ली जिला बैंगलौर कर्नाटक से दिनांक 22-06-24 को समय 09.00 बजे हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

जिसके उपरांत इनाम अभियुक्त हारुन को मा॰न्या CI / JMFC हौसकोटे जिला बैंगलौर कर्नाटक मैं वास्ते 04 दिवस ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु प्रस्तुत किया गया। मा०न्या CI/ JMFC हौसकोटे जिला बैंगलौर कर्नाटक द्वारा विवेचक को गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हारून उपरोक्त को मा० न्या जे०एम० प्रथम रूद्रपुर तक ले जाने हेतु 04 दिवस का ट्रांजिट रिमाण्ड स्वीकृत किया गया। जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

गिरफ्तार ईनामी /वांछित अभियुक्त

  1. हारून उर्फ बाबू पुत्र दुन्नू निवासी ग्राम पसियापुरा थाना कोतवाली नगर रामपुर जनपद रामपुर उ0प्र0 उम्र 36

Leave a Reply