उत्तराखण्ड रुद्रपुर

11 साल से फरार वारंटी को राजस्थान से कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर वारंटियों की धरपकड़ के अभियान को पुलिस ने और तेज कर दिया है। अन्य राज्यों में लंबे समय छिपे अपराधियों की खोजबीन की जा रही है। इसी के तहत रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे एक वारंटी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एक मामले में पिछले 11 वर्षों से फरार वारंटी को राजस्थान के जिला चुरु से गिरफ्तार किया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

उपनिरीक्षक महेश कांडपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। चुरू के थाना नरभासी निवासी मान सिंह जमानत के बाद न्यायालय की तिथियों पर कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि अब गिरफ्तार के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। वही पुलिस ने दो अन्य वारंटी किच्छा निवासी हरीश गोस्वामी और रुद्रपुर की रम्पुरा बस्ती के रहने वाले श्रवण कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply