उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

विधायक राजकुमार ठुकराल का दावा पांच हजार वोटों से जीतेगें चुनाव

ख़बर शेयर करें -

नगर के निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने किया जीत का दावा

बोले चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले पुलिस कर्मियों के 4600 पेग्रेड का मुद्दा हल करना प्रथम प्राथमिकता

धामी सरकार पर पुलिस कर्मियों को गुमराह करने का आरोप लगाया

बोले अब मैं स्वतंत्र हूं जनहित के मुद्दों का समाधान समयबद्धता से होगा

भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा को बताया नाकारा बोले धन बल चुनाव नहीं जीते जाते

 

 

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) मतदान प्रक्रिया के बाद भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया वह पांच हजार अधिक वोटों से अपनी जीत दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा की देवतुल्य जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों को अपना हमदर्द बताते हुए कहा कि भाजपा ने जब मेरा टिकट काट दिया तो मेरे समर्थकों ने मुझसे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का आदेश दिया। जिसके बाद मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लडने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

ठुकराल ने कहा कि भाजपा मेरी राजनीति की जाननी मां है, लेकिन कुछ लोगों ने उनका का विरोध कर उनका टिकट काटने का षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि जिस तरह में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव रण में उतारा और यहां की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया, उससे यह बात साबित हो गई, जनता मेरे द्वारा किए विकास कार्यों से प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि मैंने दस साल में जो काम किए वो अपने स्वयं के बल निस्वार्थ भाव से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में टांसपोर्ट नगर, हाईटेक बस स्टैंड की स्वीकृति,ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, नजूल भूमि पर मालिकाना हक जैसे जटिल मुद्दों को लेकर मैंने हल करने में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने धोखाधड़ी कर राजस्थान में छुपे पांच हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार......

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा पर फिर एक बार हमला बोला ठुकराल ने कहा कि जिस तरह भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने एक षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम का षड्यंत्र किया, और भाजपा के आला नेताओं के बीच मेरी बेदाग छवि को धुमिल किया, इसका जवाब रुद्रपुर की जनता दस मार्च को देंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने चुनावों के दौरान पैसा बांटने,शराब बांटने, मुर्ग और बकरे को बांटने का काम किया। लेकिन हैरानी इस बात की है निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। ठुकराल ने कहा भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने आदर्श आचार का खुला उल्लघंन किया है।

 

शायद वह भूल गए कि पैसे की बंदरबांट से चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि दस मार्च को आगे वाला फैसला सबसे के लिए चकित होगा।एक सवाल के जवाब में ठुकराल ने कहा कि सरकार किसी की बनें, उन्हें जनहित के कार्य करने का तजुर्बा बाखूबी आता है। ठुकराल से पूछा गया कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्या वह जीत के बाद कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे तो उन्होंने स्पष्ट किया कि जो उन्हें चुनाव लडने वाले फैसला लेंगे वह उन्हें मंजूर होगा।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

 

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में निर्मित हाईटैक बस स्टैंड को भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा का कहना है कि ठुकराल अपने निजी स्वार्थ के लिए इसका निर्माण करा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में निर्मित हाईटैक बस स्टैंड शहर की जनता की मूल आवश्यकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो यह आरोप लगा रहे हैं वह पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें।इब दौरान आशीष छाबड़ा, विक्की आहूजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply