
देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित फिट इंडिया रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खुद भी दौड़ लगाई और खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर पुश-अप्स करके उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को फिटनेस के महत्व को समझाते हुए नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।
स्वस्थ उत्तराखंड का दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं से बातचीत की और उन्हें फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर और मजबूत मानसिकता ही व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने युवाओं से रोजाना कम से कम आधे घंटे व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने और नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
खिलाड़ियों और युवाओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे ड्रोन कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ड्रोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार आधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ऐतिहासिक उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी की, जिसकी सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी। इस आयोजन में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पदक तालिका में सातवां स्थान प्राप्त किया। राज्य सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को दोगुना करने और सरकारी विभागों में आउट-ऑफ-टर्न नियुक्ति देने का भी निर्णय लिया है, ताकि खिलाड़ियों को भविष्य में प्रोत्साहन मिले।
खेल सुविधाओं के विस्तार पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए नए खेल स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र और अत्याधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, राज्य के बच्चों और युवाओं को फिट रखने तथा खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
युवाओं के लिए सीएम धामी का संदेश
मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “हर सफल खिलाड़ी की यात्रा कठिनाइयों और संघर्ष से भरी होती है, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम ही उन्हें सफलता की ओर ले जाता है।” उन्होंने युवाओं से अपने सपनों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की अपील की।
फिट इंडिया मूवमेंट को बताया जन आंदोलन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट अब एक जन आंदोलन बन चुका है, जो हर घर, गांव और शहर तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार भी इस अभियान में पूरी तरह सहयोग कर रही है और राज्य को एक फिटनेस हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

