उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना की प्रथम बैठक….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना की प्रथम बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभांवित (ऐंसे वेण्डर्स जिन्होंने 10 हजार रूपए का ऋण प्राप्त कर लिया हो) को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत वेण्डर्स एवं उनके परिवारों की सामाजिक-आर्थिक रूपरेखा तैयार करना सुनिश्चित करें।

 

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रूपरेखा तैयार करने पश्चात योजनान्तर्गत चिन्हित 08 जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभांवित व्यक्तियों के बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी जानकारी जुटाने तथा कोई भी बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित पाये जाने पर उसका तत्काल एडमिशन कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वेण्डर का बेटा वेण्डर न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी की प्रोफाइलिंग शुद्ध एवं सटीक हो और योजनावार अन्तर निकाले। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पात्रों का योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत जनपद के काशीपुर तथा रूद्रपुर नगर निगम के साथ ही नगर पालिका परिषद किच्छा को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

 

उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना के लिए लीड बैंक अधिकारी को तथा निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के पंजीकरण हेतु एवं पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के लिए सहायक श्रम आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

जननी सुरक्षा योजना हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को तथा पीएम मातृ वन्दना योजना हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, एसीएमओ डाॅ.तपन शर्मा, एएलडीएम पंजक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, एसएनए दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply