Breaking News

मोटाहल्दू गौला गेट में भीषण आग: मजदूरों की 16 झोपड़ियां जलकर राख, जीवनभर की कमाई स्वाहा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- यहां मोटाहल्दू गौला नदी गेट में मजदूरों की डेढ़ दर्जन झोपडियां आग से अचानक लगी आग से स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है की अधिकांश मजदूर लालकुआं में खनन व्यवसाईयों द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे कि उनकी गैर मौजूदगी में अचानक उनकी झोपड़ियों में आग लग गई और पूरा सामान जलकर राख हो गया। उक्त अग्निकांड में कुल 16 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है,

परंतु कुछ ही देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आग बुझा देने के चलते आसपास खड़े गौला नदी के ट्रकों में आग लगने से बच गई। परंतु मजदूरों के पूरे कपड़े, बिस्तर, राशन और बर्तन जलकर राख हो गए, मजदूर जुलूस से वापस नदी में पहुंचे तो झोपड़ी की जगह राख देख कर अत्यंत परेशान हो उठे हैं

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!