उत्तराखण्ड हल्द्वानी

युवक को बचाने के प्रयास में जान गंवाने वाले दरोगा को दी गई अश्रुपूर्ण विदाई…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) गौला बैराज में डूब रहे व्यक्ति को बचाने के प्रयास में जान गंवाने वाले मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई गई। रविवार को उनका पार्थिव शरीर कोतवाली प्रांगण में लाया गया जहां पर सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द के साथ उन्हें शोक सलामी दी गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि एसआई अमर पाल सिंह की असमय मौत पुलिस महकमे की अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

बता दें कि शनिवार की शाम को मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी अमर पाल सिंह पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान गौला बैराज में डूब रहे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में अमर पाल सिंह बैराज के पास भंवर में पफंस गए जिससे उनकी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

उनकी अचानक हुई मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को उनका पार्थिव शरीर कोतवाली प्रांगण में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया जहां पर उन्हें शोक सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके पार्थिव शरीर पर एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरवंश्सा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, प्रमोद शाह, नितिन लोहनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, भगवत सिंह राणा, संजय

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

कुमार, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी समेत जिले के तमाम पुलिस अध्किारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसएसपी ने शोक संतप्त परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। शोक सलामी देने के बाद परिजन दिवंगत दरोगा अमरपाल सिंह का पार्थिव शरीर लेकर काशीपुर के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply