उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा यात्रा का अनुभव…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हुई केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा में प्रतिभाग कर रविवार को वापस लौट आए हैं। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने यात्रा के अनुभवों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया उन्होंने बताया कि अभी केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के कारण यात्रा को स्थगित करना पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में जीवन ,कौशल और जीवन में सफलता के मंत्र का इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया.......

मौसम सामान्य होते ही यात्रा को फिर से आरंभ किया जायेगा। बताया कि यात्रा के दौरान आम जन प्रदेश सरकार से नाराज नजर आए। आम जन का कहना था कि यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं। आपदा में स्थानीय लोगों का व्यापक रूप से नुकसान होने के बाद भी सरकार नुकसान के आंकड़े छुपा रही है। इसका खामियार  सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान प्रवेश रावत, संजय डबराल, गोपाल गुसांई, सुवेग जोशी, अमित नेगी, अविरल पंत, वीरेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply