उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सीएम धामी ने खटीमा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर खटीमा का किया स्थालीय निरीक्षक

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने खटीमा पहुंचकर खटीमा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों को 15 फरवरी तक बाईपास निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा कर्मचारियों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य को 15 फरवरी तक पूर्ण किया जा सके और जनता को शीघ्रता से बायपास निर्माण कार्य का लाभ मिल सके।उन्होंने रोड़वेज निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण के दौरान अभियंताओं को निर्माण कार्य मे तेजी लाने, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सितारगंज रॉड पर चल रहे इंटरलॉकिंग टाइल्स(सड़क) निर्माण कार्य एंव पेंटिंग कार्य के साथ ही थारू राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली विजय संकल्प यात्रा हेतु चल रही तैयारियों  का भी निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तहसील रोड से केंद्रीय विद्यालय के बगल से सिविल अस्पताल खटीमा को सेल्स टैक्स कार्यालय रोड से जोड़ने हेतु लिंक मार्ग का निर्माण किये जाने की घोषणा की। धामी ने नानकमत्ता हत्याकांड का खुलासा करने पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी दलीप सिंह कुमार, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व जाँच टीम की पीठ थपथपाई। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा करने वाली टीम को ₹250000 इनाम देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से चिकित्सालय में उपलब्ध  रहे है विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। तीमारदारों ने चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का संतोष व्यक्त किया गया।उन्होंने बोइंग संस्थान द्वारा एयर इंडिया के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा को उपलब्ध कराई गई सीटी स्कैन मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्रता से मुहैया कराने हेतु तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आँखों के स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित उपकरण भी शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। खटीमा में पीलीभीत रोड पर बरेली चांट भंडार, आगरा चाट भंडार ठेले पर पहुँच कर गोल गप्पों (पानी के बताशों) का स्वाद लिया। इस दौरान काबीना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधाकय प्रेम सिंह राणा, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, मनीष बिष्ट, तुषार सैनी, महाप्रबंधक मंडी निर्मला बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी, बोइंग संस्था पी.यगनम भट्ट, केअर इंडिया से सुनील बाबू आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

Leave a Reply