उत्तराखण्ड रुद्रपुर

निर्वाचन विभाग ने दिव्यागो और नेत्रहीन के की व्यवस्था चुनाव चिन्ह स्पर्श करेंगे मतदान

ख़बर शेयर करें -

1488 ब्रेल लिपि बैलेट पेपर हों रहें तैयार-हर पोलिंग बूथ पर पहुंच सकेंगे दिव्यांग और नेत्रहीन

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जनपद में 214 दिव्याग मतदाता अपने नये विधायक को चुनने के लिए निष्पक्ष और पसंदीदा व्यक्ति को चुन सकेंगे, इसके लिए निर्वाचन विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। मतदान के लिए 130 व्हीलचेयर दिव्यांग जनों के लिए हर बूथ पर मौजूद रहेंगी। इसके अलावा नेत्रहीन दिव्यांग जनों के लिए ब्रेल लिपि बैलेट पेपर को स्पर्श कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

उनके लिए 1488 ब्रेल लिपि बैलेट पेपर तैयार कराएं जा रहें हैं।जो कि जिले के हर बूथ पर एक उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान करने का अधिकार हर मतदाता को दिया गया है। सामान्य व्यक्ति तो खुद मतदान करने में सक्षम होता है।बूथ तक आसानी से पहुंच कर मतदान करने को। लेकिन बहुत से ऐसे मतदाता भी है जो सामान्य की तुलना में शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होते हैं। इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों के सिवा दिव्यांग भी इस श्रेणी में आते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

दिव्यांग जनों को मतदान में होने वाली दिक्कतें न आए इसके लिए निर्वाचन विभाग ने उनके लिए ब्रेल लिपि बैलेट पेपर की व्यवस्था की है। इसके साथ ही मैग्नीफाई ग्लास भी आएंगे। इन्हें छू कर नेत्रहीन दिव्यांग अपने पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह को महसूस कर वोट डाल सकेंगे। यह भी पढ़ें जिले में है इतने दिव्यांग मतदाता गदरपुर- 07- रुद्रपुर-12- सितारगंज- 30- नानकमत्ता- 30- खटीमा- 30- जसपुर-23- काशीपुर-22- बाजपुर-36 किच्छा-29 जनपद में कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 229 दिव्यांग मतदाता हैं। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने दी।

Leave a Reply