Breaking News

ईद की खुशियां मातम में बदली: दोस्त ने ही दोस्त की कर दी हत्या…. 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जसपुर – ईद के दिन दोस्त नहीं किया दोस्त का कत्ल जी हां आपको बता दें 31 मार्च यानी ईद के दिन जहां एक तरफ पूरा देश में ईद की खुशियां मना रहे थे और दूसरी तरफ दोस्त नहीं अपने दोस्त का कत्ल कर दिया और ईद की खुशियों को मातम में बदल दिया हम आपको बता दें यह मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां समीर पुत्र मोहम्मद नासिर अरमान अली के घर गया और उसे यह कहा कि तुझे मेरे पापा बुला रहे हैं और अभी आ जाना एक-एक कर अरमान अली को समीर पुत्र नासिर उसके घर से बुलाकर ले गया और एक सुनसान जगह पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी लेकिन अरमान अली के परिवार वालों का कहना है की हत्या में शामिल सिर्फ समीर नहीं है बल्कि और लोगों की भी इसमें भूमिकाहै जिसे लेकर उसके परिवार वालों का कहना है कि उसके साथ में रहने वाले और यार दोस्तों को भी पुलिस हिरासत  में लेकर पूछताछ करें तब सही जानकारी प्राप्त हो सकती है

 

अरमान के परिवार का आरोप है कि पुलिस समीर के पिता को भी बचाने का प्रयास कर रही है अरमान के परिवार वालों का सीधा आरोप है के पुलिस हमारे कैसे को स्मैक का नाम से जांच-पड़ताल मै मुलजिम नासिर को बचाने का प्रयास कर रही है जब के हमारा भाई कोई भी नशा नहीं करता था एक गुटका से अलावा क्योंकि अभी कुछ दिन पहले वह विदेश से आया था और विदेश जाने की दोबारा तैयारी थी हमारे संवाददाता द्वारा पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी काशीपुर दीपक सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया के FIR मैं जो लिखवाया गया है उसी के आधार पर जांच चल रही है जांच में जो भी तत्व सामने आएंगे उसी के आधार पर मुलजिमों की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मुख्य आरोपी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अभी जांच चल रही है जांच के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ  कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!