Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

प्रयास मानव विकास सोसाइटी ने लिया संकल्प हमारा लक्ष्य हैं 2000 वृक्षारोपण करना…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुरः (सुनील शर्मा) प्रयास मानव विकास सोसायटी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए  प्रयास मानव सोसायटी की  अध्यक्ष वंदना चौधरी ने बताया कि प्रयास मानव विकास सोसायटी द्वारा क्षेत्र में एक पौधारोपण का कार्यक्रम शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्राद्ध पक्ष मैं प्रयास मानव विकास सोसायटी ने जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य है।

 

उन्होंने कहा कि पितरों की आत्मशांति और पूर्वजों की याद में ज्यादा से ज्यादा लोग वृक्षारोपण करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र में लगातार पेड़ों के कटान से पर्यावरणीय स्थिति और गम्भीर होती आ रही है, तथा साथ ही आस-पास उद्योगों की बहुतायत से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रित हो तथा साथ ही पर्यावरण संरक्षित रहे, इसको देखते हुए सोसायटी द्वारा यह वृहद वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया है। तथा साथ ही हमारा यह उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर नागरिक जागरूक हो, इसके लिए एक जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया जायेगा।

 

 

वहीं प्रयास मानव सोसायटी के विस्तार को लेकर नये सदस्यों को सोसायटी में जोड़ा जा रहा है, जिससे सोसायटी सशक्त होकर समाज कल्याण कार्यों में और तेजी ला सके। वंदना चौधरी ने कहा कि सोसायटी का प्रयास है कि 2022 के अन्त तक प्रदेश के हर जिले में 100-200 कार्यकर्ता सोसायटी से जुड़ सकें। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वंदना चौधरी ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि जो गरीब बच्चे भीख मांगते हैं उन बच्चों के हाथों में पैसे नहीं किताबे होनी चाहिए और हमारा भी राशि है रहेगा की हम सब मिलकर इस कार्य में आज की जो युवक ली है उसे नशे से मुक्त कराना गरीब कन्याओं की शादी कराना हमारी टीम ने लव डॉन मूवी अपनी परवाह न करते हुए लोगों तक खाना पहुंचाना वह दवाई उपलब्ध कराना और हॉस्पिटल तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य था ।

 

 

इस मौके पर संजीव, अंजलि तिवारी, नीरज, कोषाध्यक्ष आकाश राजपूत,हरेंद्र सिंह, संजय भल्ला, कैलाश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार,निर्वाचित सदस्य उज्जवल, गौरव बत्रा, श्रीमती प्रियंका दिवाकर, अश्वनी पूरी टीम उपस्थित रही ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!