
पौड़ी – जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य सेवाएं अब फिर से रफ्तार पकड़ रही हैं। दिसंबर 2024 में महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के साथ हुआ अनुबंध समाप्त होने के बाद अस्पताल को पुनः पूर्णतः सरकारी प्रबंधन में संचालित किया गया। इसके बाद पहली बार जिला अस्पताल में कान की सर्जरी सफलता पूर्वक की गयी है, जो स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ईएनटी सर्जन डॉ. सोनाली जोशी ने यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की। उन्होंने बताया कि सालदा गांव निवासी संजय रावत काफी समय से कान की समस्या से परेशान थे। जांच में पता चला कि उनके कान के पर्दे (ईयर ड्रम) में छेद हो गया है। आवश्यक परीक्षणों के बाद अस्पताल में उनकी सर्जरी की गयी, जो पूरी तरह सफल रही। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य दिनचर्या में लौट चुके हैं। डॉ. जोशी ने कहा कि यह सर्जरी अस्पताल के सीमित संसाधनों के बावजूद सफल रही, जो यह दर्शाता है कि अब जिला अस्पताल में भी बेहतर ईएनटी सेवाएं उपलब्ध हैं।
महंत इंद्रेश अस्पताल के साथ दिसंबर 2024 में अनुबंध समाप्त होने के बाद जिला अस्पताल को दोबारा सरकार के पूर्ण नियंत्रण में लाया गया है। इसके बाद से धीरे-धीरे सभी चिकित्सकों की तैनाती की गयी है और वर्तमान में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। मरीज संजय रावत ने इलाज के बाद संतोष जताते हुये कहा कि मुझे पौड़ी में ही वह उच्चस्तरीय सुविधा मिली, जिसके लिये मुख्यालय से बाहर जाना पड़ता था। डॉ. सोनाली और उनकी टीम ने जो भरोसा और सेवा दी, वह सराहनीय है।
