सूबेदार मौहल्ले के पार्क में ईगास पर्व के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने किया कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही भैले खेल कर दीपावली मनायी गयी। महिलाओं ने भैले खेलें तथा पारम्परिक लोकनृत्य,लोक गीत प्रस्तुत किये महिलाओं के लिए रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित कि जिसमें 6 टीमों ने प्रतिभाग किया रस्साकसी में सेन्टर स्कूल की टीम विजेता सूबेदार मौहल्ले की टीम उपविजेता रही महिलाओं ने पारम्परिक विधी से भैले तैयार किये कार्यक्रम में महिलाओं ने दीप जलायें
कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र कि महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा हमारी संस्कृति हमारी पहचान है इस प्रकार के कार्यक्रम से हमारी संस्कृति जीवित रहती है और साथ ही भावी पीढ़ी को इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। शान्ती गुसाईं ने ईगास क्यों मनाते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम का संचालन किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें