उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

खटीमा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्त स्मैक, 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस के साथ उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में…….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु तथा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये, अवैध शस्त्र बरामदगी, संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों गिरफ्तारी आदि के आदेशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के दिशा निर्देशन में दिनांक 01.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक

 

महोदय खटीमा को नेतृत्व में थाना खटीमा की पुलिस टीम द्वारा बिगराबाग रोड कंजाबाग पुलिया के पास से चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगण को एक मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट की मय अवैध 4.12 ग्राम स्मैंक, एक अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली खटीमा में मुकदमा पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को वास्ते रिमाण्ड मा0न्या0 के समक्ष पेश कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी महानगर मै राज पैलेस होटल मै हुई एक बैठक.......

अभियुक्तगणों का नाम पता तथा बरामदगी

1.कुलदीप सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह, निवासी- पछसैनी, थाना- नानकमत्ता, उम्र- 24 वर्ष, जिला- उधम सिंह नगर से बरामदगी एक अदद तमंचा 315 बोर तमंचा तथा 2 अदद जिन्दा कारतूस

यह भी पढ़ें 👉  विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर जरूरतमंद लोगो को बाटे आर्थिक सहायता चैक......

2.बलविन्दर उर्फ गिन्दर पुत्र गुरूमुख सिंह, निवासी- ज्ञानपुर गौडी, थाना- नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर उम्र- 20 वर्ष से बरामदगी 4.12 ग्राम अवैध स्मैक

कृत कार्यवाही का विवरण

अभियुक्तगणों के विरुद् कोतावाली खटीमा में  8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट तथा 25 (1ख)(क) आयुध अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर रिमाण्ड हेतु मा0न्या0 में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन…..

अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहास

कुलदीप सिंह –

1-एफ आर आर नं  240/21  धारा 307/323/332/353 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट थाना सितारगंज

2-एफ आर आर नं  179/22  धारा 8/21/29/60 एन डी पी एस एक्ट थाना सितारगंज

3-एफ आर आर नं  265/22  धारा 323/324/504/506 भादवि थाना सितारगंज

4-एफ आर आर नं  202/21  धारा 147/307/323/504/506 भादवि थाना सितारगंज

5-एफ आर आर नं  316/22  धारा 8/21/29/60 एन डी पी एस एक्ट ,  25 आर्म्स एक्ट थाना सितारगंज

Leave a Reply