काशीपुर-(एम् सलीम खान) रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में के बीच यूक्रेन में फंसे काशीपुर के 4 छात्र छात्राओं के साथ-साथ एक और ऐसा शख्स भी है जोकि युद्ध के बीच में यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसा हुआ है। यूक्रेन में फंसे सभी लोगों के परिजन लगातार उनकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं तो वही युद्ध रुकने की भी दुआ कर रहे हैं जिससे कि यूक्रेन में अमन शांति कायम हो सके। आपको बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के मध्य पिछले 3 दिन से चल रहे युद्ध के बीच प्रदेश भर के 2 दर्जन से अधिक लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं,
जिनमें काशीपुर के 4 छात्र छात्राओं समेत कुल पांच लोग शामिल हैं। यूक्रेन में काशीपुर के 4 छात्र छात्राएं एमबीबीएस करने वाले छात्र छात्राएं शामिल हैं तो वहीं यूक्रेन में काम करने के लिए काशीपुर से गए एक अन्य युवक की तलाश ईटीवी भारत ने की है। इस युवक का नाम अनवर अली पुत्र अकबर अली है जोकि काशीपुर के खालिक कॉलोनी, मंझरा लक्ष्मीपुर पट्टी का रहने वाला है। अनवर अली की बहन फिरदौस के मुताबिक अक्टूबर 2021 में यूक्रेन के कीव में कार्य करने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले उनके भाई से परिवार वालों की बात हुई थी तो वह काफी परेशान थे। उसके बाद से किसी भी तरह की कोई बात नहीं हो पाई है जिसकी वजह से सब लोग परेशान हैं।
उन्होंने राज्य सरकार एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से यूक्रेन में फंसे लोगों को जल्द से जल्द भारत वापस लाने की गुहार लगाई और कहा कि सभी के साथ-साथ सरकार उनके भाई को भी सकुशल वापस भारत ले आये। उन्होंने कहा कि वह ऊपर वाले से यही दुआ करते हैं कि सभी के साथ उनका भाई भी खैरियत के साथ वापस आ जाए। वही यूक्रेन के खारकीव में फंसी एमबीबीएस की छात्रा उंजिला सैफी की मां का रो रो कर बुरा हाल है। उजाला की मां संजीदा ने बताया कि पूरी रात वह व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी बेटी के साथ जुड़ी रही।
मैसेज के माध्यम से उंजिला ने वहां से बताया कि यहां का मौसम काफी ठंडा है तथा वह काफी डरे हुए सहमे में हुए हैं उन्हें काफी डर लग रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि देर रात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोन भी उनके पास आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी को वापस लाने के लिए वह पूरी कोशिश कर रहे हैं और सभी लोग सही सलामत वापस आएंगे। उन्होंने भारत सरकार का राज्य सरकार से उम्मीद जताई कि सरकारी प्रयास के चलते सरकार सभी लोगों के साथ-साथ उनकी बेटी को भी सकुशल वापस लाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें