
हल्द्वानी- 30 मार्च 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उत्साही अभिभावकों ने भाग लिया। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने का अवसर बना, बल्कि अभिभावकों को स्कूल के गतिशील और समृद्ध शैक्षिक वातावरण से भी परिचित कराया।
फेस्ट में अभिभावकों को विद्यालय की शिक्षण पद्धतियों, शैक्षिक दर्शन और विविध सह-पाठयक्रम गतिविधियों की झलक मिली। जस्ट फ्रेंचैट, ट्विन-विन और एडवैकैड जैसे प्रतिष्ठित शैक्षिक भागीदारों के सहयोग से यह कार्यक्रम नवाचार आधारित शिक्षण समाधानों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रभावी मंच बना।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण वर्चुअल रियलिटी (VR) रहा, जिसने इंटरएक्टिव और सिमुलेशन-आधारित शिक्षण अनुभव प्रदान किया। यह तकनीक जटिल शैक्षिक अवधारणाओं को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल साबित हुई।
फेस्ट में विभिन्न इंटरएक्टिव गतिविधि जोन भी शामिल थे, जो स्कूल की समग्र विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। अभिभावकों ने कला, संगीत, खेल, स्ट्रीम शिक्षा, योग, स्केटिंग, एजु स्पोर्ट्स और ट्राय-फाई जैसी गतिविधियों का अनुभव लिया, जिससे उन्हें विद्यालय के संतुलित पाठ्यक्रम की गहन समझ मिली।
इस आयोजन में हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, प्रो वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल, निदेशक श्रीमती श्रेयल अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती रंजना शाही, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनीषा , एवं गतिविधि समन्वयक श्रीमती स्नेहा सिंह उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति ने विद्यालय में विश्वास और आत्मीयता को और मजबूत किया।
छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने एजु फेस्ट को एक शानदार सफलता दिलाई, जिससे डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स की उत्कृष्ट शिक्षा और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता और अधिक सशक्त हुई।

