उत्तराखण्ड रुद्रपुर

हिजाब से ना करो कोई भी दूरीl  हिजाब तो भाई सबके लिए ज़रूरी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) पेशकश अंजुम क़ादरी आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में अल्लाहहूअकबर और जय श्री राम के नारे पूरा भारत देख रहा है बल्कि पूरा विश्व देख रहा है मुस्कान नाम की एक लड़की जो कि  कर्नाटक स्थित उडुपी ज़िले के मणिपाल में महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में बीकॉम की छात्रा है।

 

और कॉलेज के अंदर असाइनमेंट सबमिट करने आई थी  कक्षा 9 से हिजाब पहनती है हिजाब पहनकर कोई पहली बार कॉलेज नहीं आई थी उसको तो कई वर्ष लग गए हैं कॉलेज आते-आते चुनावी माहौल में ही हिंदू मुस्लिम आखिर क्यों? और सिर्फ मुस्कान ही नहीं हमारे पूरे भारत में और उत्तराखंड में भी लड़कियां कक्षा 8 से हिजाब पहनना शुरू कर देती हैं अपर प्राइमरी स्कूलों में लड़कियां हिजाब पहनकर जाती हैं प्रार्थना हॉल में हिजाब निकाल देती हैं

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

स्कूल यूनिफार्म में प्रार्थना शुरू करती है क्लास रूम में वह अपना स्कार्फ रहने देती हैं हिजाब उतार देती हैं यह वीडियो हिंदू मुस्लिम जातिवाद फैलाने पर उतारू हो गया है लोग बड़े मज़े ले ले कर इसको उछाल रहे हैं और विद्यार्थी हिजाब केस को लेकर अदालतों के चक्कर काट रहे हैं जबकि अनुच्छेद 25 और 28 स्वतंत्रता ज़ाहिर करता है। किसी भी धर्म की बेटी हो आज के ज़माने में उसका तन ढका ही रहना चाहिए पुरुष प्रधान ने इतना हुड़दंग मचा रखा है

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

सीसीटीवी कैमरे का भी उल्लंघन करते हैं। अपने हिंदू समाज के भाइयों से कहना चाहती हूं क्या वह नहीं चाहते उनकी बहन बेटियां हर एक नज़र से महफूज़ रहें क्या यह अच्छा संदेश था एक लड़की को अकेला पाकर उस पर जय श्रीराम के चारों ओर से नारे लगाए गए? क्या नारे लगाने वाले मेरे भाई सभी बिन बहनों के लड़के हैं?

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

 

क्या वह भाई नहीं है? क्या वह सिर्फ हिंदू है? हिंदू आस्था के सभी बहन भाई तो शालीनता के पात्र माने जाते थे लेकिन इस वीडियो ने सब ज़ाहिर कर दिया। ना जाने किसकी नजर लग गई है हमारे भारत को एक वक्त ऐसा था जब हमने अंग्रेजों को खदेड़ कर भारत को आज़ाद करवाया था और एक वक्त यह आ गया है कि हमारी आपस में ही नहीं बन रही भारत का हर एक नागरिक ज़रा सोचिए।

Leave a Reply