
बागेश्वर – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनें डबल लॉक व्यवस्था के तहत सुरक्षित पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने वेयरहाउस में बिजली आपूर्ति, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद देवली, भाजपा प्रतिनिधि मदन राम आगरी, कांग्रेस के प्रतिनिधि कुंदन गिरी सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
