उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

दिव्यांग ने उठाई आवाज,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात…

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़-(राहुल दुम्का) हल्दूचौड़ निवासी दिव्यांग शंकरलाल ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात और उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को उत्तराखंड के कल कारखानों में चार प्रतिशत के आधार पर रोजगार दिया जाए

 

उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार उत्तराखंड के कल कारखानों को 4 प्रतिशत रोजगार दिव्यांगों को देना चाहिए परंतु उत्तराखंड के कल कारखाने इस नियम को मानने को नहीं है तैयार साथ ही उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक कार्यालयों में दिव्यांगों की अनदेखी का आरोप लगाया और यह भी मांग की की उपनल के माध्यम से दिव्यांगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

और अन्य बैंकों से दिव्यांगों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है और उन्होंने दिव्यांगों के लिए कई और मांगे भी उठाई पेंशन बढ़ोतरी नहीं हो पाने तथा चौकी और थानों में दिव्यांगों की अनदेखी का भी मुद्दा उठाया इन्हीं सब मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी  ने कहा दिव्यांगों की अनदेखी नहीं की जाएगी और उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया

Leave a Reply