रूद्रपुर–जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बिगवाड़ा मंडी मैं स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। रूद्रपुर बिगवाड़ा मंडी में नगर निगम रूद्रपुर,नगर पालिका परिषद नगला,गदरपुर, बाजपुर, नगर पंचायत लालपुर,दिनेशपुर,गूलरभोज,केलाखेड़ा, सुल्तानपुर कुल 09 निकायों की मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बिगवाड़ा मंडी से 09 नगर निकायों की मतदान पार्टियां रवाना व मतगणना होनी है, इसलिए सभी तैयारियां 20 जनवरी तक पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा 23 जनवरी को मतदान है व 25 जनवरी को मतगणना होगी इसलिए मतगणना की तैयारियां भी पहले ही 20 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश ई ई लो नि वि को दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सभी पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा मतगणना कक्षों में जालियां लगाई जाए।उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा के की स्ट्रांग रूम व मतगणना हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय,उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओ सी गौरव पांडेय, सी ओ आर डी मठपाल, ई ई लो नि वि ओ पी सिंह,मंडी सचिव विश्वविजय देव सिंह आदि उपस्थित थे।