उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नगर निगम की बोर्ड की विदाई बैठक में साठ से अधिक प्रस्तावों पर की गयी चर्चा……

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- नगर निगम की बोर्ड की विदाई बैठक में साठ से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गयी और प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये। बता दें नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल आगामी नवम्बर माह में पूरा होना है। जिसको लेकर बोर्ड की अंतिम बैठक मेयर रामपाल सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के स्वर्गीय श्री सुभाष चतुर्वेदी स्मृति सभागार में आयोजित की गयी। बैठक के लिए सभी पार्षदों से प्रस्ताव मांगे गये थे।

सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गयी और कई प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में मेयर ने सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद प्रस्तावों पर चर्चा हुई। जिसमें नगर निगम रूद्रपुर के नवनिर्मित भवन हेतु आवश्यकतानुसार फ़र्नीचर क्रय करने, प्रकाश व्यवस्था,पंखे, ए.सी. की व्यवस्था करने की स्वीकृति एवं उस पर होने आने वाले व्यय की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में में वीरेन्द्र सिंह सांमती मार्ग का निर्माण किये जाने, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में दान पात्र की भूमि पर गृहकर लगाने, महिलाओ के लिए पिंक टायलेट बनाने, पीआरडी जवान रखे जाने, शमशान घाटों का सौंदर्यीकरण, अटरिया नाला कवरीकरण, कूड़ा कलेक्शन का पैसा सफाई व्यवस्था में खर्च करने, वार्ड तीन से चार एवं सात तक जाने वाले नाले का चौड़ीकरण, समस्त वार्डों में पार्कों का सौंदर्यीकरण, वार्ड 17 संतोषी माता मंदिर द्वार का निर्माण, वार्ड नं. 13 में कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण, समस्त वार्डों में निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद शिलापट नहीं लगाए जाने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी गजेंद्र पाल कार्यवाही की चेतावनी  समस्त वार्डों में तली झाड़ सफाई,

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

वार्ड 29 में प्राचीन शिव मंदिर के पास पार्क बनाने, जिन वार्डो में अमृत योजना नहीं है उन समस्त वार्डों में चालीस नल एवं 60 रिबोर किये जाने, राज्य आंदोलनकारियों का गृहकर माफ करने, बृहस्पति देव मंदिर का सौंदयर्सीकरण, 10 सालों से नजूल पर बसे लोगों से गृहकर लगाए जाने, घरों पर गृहकर लगाए जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति को पुनः सक्रिय करने, वार्ड नं. 36 से कूडेदान हटाने, वार्ड 37 में रविन्द्र नाथ टैगोर द्वार का निर्माण, रविन्द्रनाथ टैगोर पार्क का सौंदर्यीकरण, हाई मास्क लाईटों को आवश्यकतानुसार लगाए

 

जाने, फौजी मटकोटा में फौजी द्वार, ड्रेनेज को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमण को शीघ्र हटाने जाने, वार्ड नं. 30 प्रेस क्लब भवन के सौंदर्यीकरण, बहुद्देशीय कर्मचारियों को 3 हजार रूपये प्रोत्साहन भत्ता, वर्तमान बोर्ड की ग्रुप फोटो फ्रेमिंग करके बोर्ड सभागार में लगाने, विज्ञापन के अनुबन्ध गठन हेतु एक माह का अतिरिक्त समय दिये जाने की ,ओ.बी.सी. सर्वेक्षण हेतु लगाई गई आंगनवाडी कार्यकर्तियों को 5 रूपये प्रति परिवार की दर से मानदेय दिये जाने,नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत परफ़ेटी कम्पनी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत बनाये जाने वाले

 

2 एन आर एफ़ सेन्टर हेतु  आवश्यक उपकरण क्रय किए जाने  एवं उक्त  एम आर एफ़ सेन्टर के संचालन हेतु ई. निविदा के माध्यम से किसी फ़र्म/संस्था का चयन करने अथवा आवश्यकतानुसार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराये जाने ,नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत पहाडगंज ट्रंचिंग ग्राउण्ड स्थित एम. आर. एफ़. सेन्टर के संचालन हेतु ई.निविदा के माध्यम से किसी फ़र्म / संस्था का चयन करने , नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत फ़ाजलपुर महरौला, सी.वी.जी. प्लान्ट के पास स्थित एम आर एफ़ सेन्टर का संचालन स्वयं सहायता समूह से कराने, नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में माह जुलाई तक एकत्रित लगभग 26.000 माट्रिक टन वेस्ट ई निविदा के माध्यम से किसी फ़र्म / संस्था के द्वारा निस्तारण कराये जाने,नगर निगम रूद्रपुर में

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

 

2 वर्ष हेतु ई. निविदा आमंत्रित कर टैक्टर, हाईड्रोलिक टॉली, जे.सी.बी., पोकलंग, हाईड्रोलिक टिप्पर, छोटा हाथी, पिक.अप बालेरो एवं ईनोवा आदि वाहनों के प्रतिदिन के दर निर्धारित कर आवश्यकतानुसार किराये में लिये जाने , नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत दैनिक रूप से उत्सर्जित होने वाले लगभग 120 माट्रिक टन दैनिक अपशिष्ट का आगामी 2 वर्ष तक प्रतिदिन निस्तारण किये जाने हेतु ई निविदा के माध्यम से किसी फ़र्म / संस्था का चयन करने, नगर निगम में रिक्शा क्रय किये जाने, निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी, निगम रूद्रपुर क्षेत्रन्तर्गत कूडा सफ़ाई एवं कूड़ा एकत्रीकरण हेतु राज्य / केन्द्र सरकार से बजट के लिए डीपीआर बनाने, नवनिर्मित कार्यालय भवन की छत में सोलर प्लान्ट लगाने, नगर निगम रूदपुर में जो वाहन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकरण नही हैं

 

उन वाहनों की क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकरण कराने, यूजर बार्ज वसूली से प्राप्त हो रही धनराशि का उपयोग सफ़ाई व्यवस्था हेतु किये जाने , ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन नियमावली में संशोधन पर ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न सरकारी / गैरसरकारी स्कूलों / कॉलेजों की छात्रें की संख्या के आधार पर वर्गीकृत कर यूजर चार्ज शुल्क लगाने, नगर निगम रुद्रपुर कार्यालय व निर्माणाधीन सभागार निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने, वार्ड नं0 1 फ़ुलसुंगा में सड़क एवं नाली निर्माण ,मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बिगवाडा शमशान घाट में स्व. शहीद वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की स्मृति में उत्तराराण्ड सरकार की ओर से निर्माण किये जाने , मुख्य बाजार में गांधी पार्क का सौन्दर्यीकरण करने,

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

नगर निगम रूद्रपुर परिसर में स्वास्थ्य अनुभाग / डाक अनुभाग / जन्म मृत्यु अनुभाग वाला भवन जो कि 1954 में बना है, काफ़ी पुरानी हो चुका है और जर्जर हालत में है को ध्वस्त करने एवं उसके स्थान पर नये भवन के निर्माण करने, पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में कूड़े को नदी में जाने से रोकने हेतु निर्माण करने एवं एन.एच. की ओर पुल से लेकर एम0आर0एफ़0 सेंटर तक निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी स्ट्रीट लाईटें  क्रय करने एवं स्थापना कार्य , मा उच्च न्यायालय में नगर निगम रूद्रपुर की ओर से पैरवी करने वाले वकीलो का मानदेय रु 15000 प्रति वाद की दर से दिया जाता है जिसे बढाकर  30,000प्रति वाद किये , श्री लक्ष्मीनारायण धर्मशाला एव अन्य धर्मशालाओं का सौंदर्यीकरण, ब्लाक स्थित शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण  सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गयी और इनमें से अधिकांश प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, प्रभारी अधिशासी अधिकारी गजेंद्र पाल,सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा,विधान राय, निमित्त शर्मा,मोहन कुमार, बबीता बैरागी, सीमा गुप्ता, सुरेश गौरी, मोहम्मद अशफाक, जितेंद्र यादव, नाजिम अली, प्रमोद शर्मा, शालू पाल,सुनील कुमार अमित मिश्रा, पुष्पा रानी, रजनी रावत, सुशील यादव, मधु शर्मा सुनीता मुंजाल, आयुष तनेजा, इलमा समरीन, मोहन खेड़ा सुशील चौहान, अंबर सिंह श्यामली विश्वास, रीना जग्गा, रंजीत सागर बबलू सागर रमेश कलरा राजेश कुमार शालिनी बोरा सुनील यादव बलाई विश्वास राजकुमार कोली मयंक कक्कड़ आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply