
देहरादून – उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच पिछले दो दशकों से लंबित परिसंपत्तियों और दायित्वों के बंटवारे से जुड़े मामलों को जल्द सुलझाने की दिशा में बड़ी पहल होने जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों की यह बैठक अवशेष परिसंपत्तियों के समाधान के लिए निर्णायक मानी जा रही है।

बुधवार को सचिवालय में सीएम धामी ने परिसंपत्ति एवं दायित्वों के मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों में दोनों राज्यों की पिछली बैठक में सहमति बनी थी, उन पर तेज़ी से कार्रवाई की जाए और यूपी के अधिकारियों से समन्वय बनाकर लंबित मुद्दों को जल्द सुलझाया जाए।
वाटर स्पोर्ट्स को हरी झंडी
समीक्षा बैठक में यह भी बताया गया कि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में स्थित जलाशयों एवं नहरों में अब वॉटर स्पोर्ट्स की अनुमति दी जा चुकी है। यह निर्णय पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
भुगतान और निपटान की प्रगति
- उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बिजली बिलों के मद में 87 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
- उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम ने उत्तराखंड मत्स्य पालन विकास अभिकरण को 98 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
- वन विकास निगम को आंशिक भुगतान किया गया है।
- परिवहन निगम की अवशेष राशि का भी भुगतान हो चुका है।
- आवास विभाग से जुड़ी परिसंपत्तियों के निपटारे को लेकर भी सहमति बन चुकी है।
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग यूपी के अधिकारियों से समन्वय कर तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि वर्षों से लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके।
