उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

अटरिया में फिर हुई नापतोल टीम का जमकर विरोध

ख़बर शेयर करें -

सिडकुल ने किया करीब ढाई एकड़ जमीन पर अपना दावा

पार्षद ने जमकर किया विरोध बोले बार बार परेशान हो रहे वार्ड के लोग

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) अटरिया मंदिर के पास स्थित शक्ति बिहार कालोनी में उस समय में हड़कंप मच गया जब तेहसील प्रशासन की टीम वहां दोबारा नापतोल करने पहुंची।इस कार्यवाही का विरोध करते हुए पार्षद ने कहा कि स्थानीय प्रशासन बार बार लोगों को परेशान कर रहा है।अटरिया मंदिर मार्ग की इस रिहायशी कालोनी की ढाई एकड़ जमीन पर सिडकुल ने अपना दावा किया इस।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

सिडकुल की ओर से इस मामले में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। जबकि इस भूमि पर करीब 26 से अधिक परिवार रह रहे हैं। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने एक प्रापर्टी डीलर से यह जमीन खरीदी है। जिसके दस्तावेज उनके पास मौजूद है। इससे पहले भी कई बार इस यहां नापतोल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

गुरुवार को पुनः नापतोल करने तेहसील प्रशासन यहां आया और नापतोल शुरू कर दी। नायाब तेहसीलदार भरत लाल के नेतृत्व में टीम और पुलिस बल वहां पहुंचा। पार्षद निमित शर्मा ने इस कार्रवाई का विरोध किया।

Leave a Reply