रुद्रपुर-(एम सलीम खान) रुद्-बिलास चौकी क्षेत्र की सोढी कालोनी निवासी दयानंद राय 58 वर्षीय अपने परिवार के साथ यहां रहता था। शाम को उनकी हालत बिगड गई और वह बेहोश हो गए। इस पर परिजनों ने उसे अनन फनन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाने के लिए निकलें लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। परिजनों ने पड़ोसी पर ही उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि मृतक की सुबह अपने पड़ोसी से ही किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। दोपहर उसकी हालत गंभीर हो गई। सूचना पर बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक ने हार्ट अटैक की वजह से मौत का संदेह जताया है। रुद्रपुर मोटाहल्दू लालकुआं नैनीताल निवासी 38 वर्षीय नंदा बल्लभ भट्ट पुत्र शंकर दत्त भट्ट निवासी ट्रांजिट कैंप के मुखर्जीनगर में किराए के मकान में रहता था। नंदा बल्लभ और उसकी पत्नी सुनीता दोनों ही सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते थे। दस दिन पहले दोनों हल्द्वानी गए हुए थे। पत्नी से विवाद के बाद वह ट्रांजिट कैंप वापस आ गया था। गुरुवार देर रात वह नशें की हालत में कमरें में आया और ठीक से चल नहीं पा रहा था। मकान मालिक और अन्य लोगों ने उसे कमरे तक पहुंचाया था। शुक्रवार दोपहर सुनीता सामान लेने कमरे में आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर नंदा बल्लभ बेहोश पड़ा हुआ था। सुनीता उसे जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें