Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी रोडवेज में सोमवार को अचानक युवाओं की भारी भीड़ जमा हो गई पड़ोसी राज्यों से आए युवाओं को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से पिथौरागढ़ आर्मी की भर्ती के लिए बस पकड़नी थी। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आए युवाओं को देख रोडवेज प्रशासन की हाथ पांव फूल गए। मौके पर सिटी म   जिस्ट्रेट और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला दोपहर तक रोडवेज और केमू की 34 बसों से युवाओं को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया।

 

उसके बावजूद भी सैकड़ो की संख्या में युवाओं का आने का सिलसिला जारी था। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि पिथौरागढ़ आर्मी की ट्यूटोरियल भर्ती में भाग लेने के लिए युवा आए हैं जिनके लिए बस का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है और भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है छात्रों का हंगामा देखते हुए प्रशासन ने मौके पर फोर्स भी बुला दी हालांकि युवाओं की पिथौरागढ़ के लिए बस दिए जाने की मांग थी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!