उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

आउटसोर्स पर स्वास्थ्य कर्मियों का धरना पांचवें दिन भी जारी…

ख़बर शेयर करें -

सरकार और प्रशासन पर धोखा देने का आरोप सीएम धामी से लगाईं न्याय की गुहार

कहा पहले हम पर फूल बरसाए अब बेरोजगारी की माला पहनाकर आग में झोंकने का काम रहा है स्वास्थ्य विभाग

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) आउटसोर्स पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे यह आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों बड़ी संख्या में धरना स्थल पर डटे रहे। आउटसोर्स के जरिए नियुक्त किए गए कोविड कक्ष सेवकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए स्थाई नियुक्ति की मांग उठाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि नाम मात्र वेतन पर उन्होंने संकट के दौर में अपनी सेवाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

 

कोविड काल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जान पर खेलकर अपने कर्तव्य को पूरा किया। लेकिन कोविड काल सम्पात होने के बाद उन्हें बेरोजगारी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया गया है।जो की अन्यथा की परिभाषा में आता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना काल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दस हजार रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक उन्हें कोई राशि नहीं दी गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने कोरोना काल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तीन हजार रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

 

लेकिन आज तक स्वास्थ्य महकमे ने उन्हें कोई राशि उपलब्ध नहीं कराई। ऐसे में सरकार और प्रशासन ने आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थाई रूप से नियुक्त किया गया है। लेकिन उत्तराखंड सरकार इस मामले में सबसे पीछे है। धामी सरकार दर्जनों युवाओं और युवक-युवतियों को बेरोजगार करने पर उतारू हैं। जिसके खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान धरने स्थल पर बबली, पूजा यादव, रितिका, पूजा, सुमन, अंजू, सीमा,जनकी, शकील, रामनिवास, संजीव, हिमांशु, सागर अनिल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply