उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भगवती श्रमिकों का धरना जारी, आंदोलन तेज करने की बनाई योजना…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- श्रम भवन रुद्रपुर में भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों का श्रम भवन में धरना स्थल पर खुली चर्चा की और अन्य श्रमिकों की भागदारी बढाने के लिए योजना बनाई, धरनारत श्रमिकों की भागीदारी बढाने के लिए श्रमिकों के लिए भोजन एवं आवास आदि की व्यवस्था भी की। भगवती प्रबंधन द्वारा की गई 351 श्रमिक की गैरकानूनी छटनी बंदी और ले आफ, निष्कासन के खिलाफ अपनी कार्य बहाली व बकाया वेतन भुगतान और कोर्ट के आदेशों का परिपालन कराने को लेकर संघर्ष विगत 43 माह से न्याय के लिए श्रमिकों ने जारी रखा हैं।

ज्ञात हो भगवती के श्रमिकों द्वारा कंपनी गेट पर गैरकानूनी छटनी बंदी के खिलाफ संघर्ष छटनी के दिनांक 27/12/2018 से ही कंपनी गेट पर महीला और पुरुष सहकर्मियों के साथ दिन व रात्रि का धरनारत थे।
भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड प्लाट 18 सेक्टर 2 आई आई ई सिडकुल पंतनगर में स्थित कंपनी में दिनांक 27-12–2018 से 303 स्थाई श्रमिकों की गई गैर कानूनी छटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ने गैरकानूनी घोषित करते श्रमिकों को सभी हित लाभ प्रदान किये थे और माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने आदेश को सही बताते हुऐ आदेश जारी किये । हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों के ढाई माह बाद भी कोर्ट के आदेश को अमल में नहीं लाया गया और न ही श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हितलाभ को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

श्रमिकों कि छटनी के दिनांक से ही गैर कानूनी काम बंदी अनिश्चित कालीन लेआफ के रुप में जारी हैं और साथ ही छटनी शुदा श्रमिकों का साथ देने के आरोप में युनियन अध्यक्ष का गैरकानूनी निलंबन कर दिया। कोर्ट के आदेशों के बाद भी सिडकुल पंतनगर में कंपनी का मदर युनिट में काम बंदी जारी हैं जबकि इकाईयों में श्रमिकों का नियोजन और उत्पादन लगातार जारी हैं । श्रमिकों को न्याय न मिलने और अवार्ड परिपालन केवल सुनवाई तक सीमित रहने और श्रमिक पक्ष में कोई कार्यवाही न होने के चलते श्रमिकों में रोष व्याप्त हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

धरनारत श्रमिक के समर्थन के लिए मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल जी, महेंद्र सीआईई श्रमिक संगठन के संदीप सिंह, दीपक, मनीष तिवारी, ठाकुर सिंह,सूरज सिंह बिष्ट, सुदेश सक्सेना, जोरावर सिंह,गोपाल कृष्ण, धरम पाल, पंकज सेन, दीपक पंत, हेम जोशी, धरमपाल, मनोज सिंह,हेमंत चुफाल, दीपक सनवाल, धीरज खाती आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply