उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

लगातार टेक्स में बढ़ोत्तरी और शराब सस्ती करने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन……

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-उत्तराखंड भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में एक तरफ आम जरूरत की चीजों बिजली-पानी, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, सीवर, पठन सामग्री आदि पर लगातार टैक्स में बढ़ोतरी कर जनता को महंगाई के बोझ से लादा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति को कलंकित करते हुए शराब के दामों में कटौती कर शराब प्रदेश बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

 

जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा व ब्लाक अध्यक्ष देशबंधु रावत के नेतृत्व में रामनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए भवानीगंज स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर सरकार का पुतला दहन किया। नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ बढ़ती महंगाई से आम जनता पूरी तरह त्रस्त है

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

सरकार ने बच्चों की स्कूल कॉपी किताब के साथ ही गैस सिलेंडर पानी एवं बिजली खाद्य सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि की है जरूरी चीजों के दाम के बजाय सरकार शराब के दाम कम करके उत्तराखंड को नशे की गर्त में धकेल रही है उन्होंने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए महंगाई पर रोक लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश, सभासद विमला आर्य, वीना रावत, सरिता टम्टा, अनिल अग्रवाल खुलासा, किशोरी लाल, सभासद गुलाम सादिक, सभासद मोहम्मद अजमल, छात्रसंघ सचिव धीरज रावत, रमेश पंडित, कुबेर बिष्ट, देवेंद्र चिलवाल, उमाकांत ध्यानी, कमल तिवारी, जावेद खान, नवीन सुनेजा, अनुभव बिष्ट, मोहम्मद मुजीब, जयपाल रावत, कैलाश त्रिपाठी, धीरज मोलिखी, पिंस वालिया, प्रकाश चंद्र, राजेंद्र बिष्ट, नदीम कुरैशी, गोपाल रावत, मोहम्मद शोएब, शुभम खेरिया, जीत खेरिया, ललित कड़ाकोटी, कुबेर कड़ाकोटी, कमल नेगी, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, दीपू सिंह, आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply