कांग्रेस ने निगरानी के लिए डाला डेरा
ईवीएम मशीनों की निगरानी में जुटे कांग्रेसी
रुद्रपुर-(एम सलीम खान) उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के बाद अब मतों की गणना दस मार्च को होनी है।इस बीच ईवीएम स्ट्रोंग कक्ष में रख दी गई है। वही निर्वाचन आयोग की ओर सुरक्षा व्यवस्था के इंतेज़ार किए गए हैं।इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की आंशका जताई है। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेसियों को आदेश जारी किए हैं कि वह ईवीएम मशीनों की निगरानी स्वयं के स्तर से भी करें। कांग्रेसियों और रावत ने ईवीएम और पोस्टल मत पत्रों में गड़बड़ी की आंशका जताते हुए कड़ी निगरानी रखने को कहा है।
जिसे लेकर ऊधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने ईवीएम पर कड़ी कड़ी निगरानी के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर डेरा डाला दिया है। वही दिन रात अलग-अलग कांग्रेसियों की डियूटी लगाईं जा रही है।बता दें कि खटीमा विधानसभा सीट से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन चंद्र कापड़ी को ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का डर सता रहा है। वही उनके द्वारा रुद्रपुर के बगवाडा मंडी में निर्मित स्ट्रोंग कक्ष के बाहर दिन रात अपने सहयोगियों के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आपको बता दें कि सीएम धामी ने आदर्श आचार संहिता का जमकर उल्लघंन किया था। चुनाव प्रचार सम्पात होने के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने के लिए साड़ियां और पैसा बांटने के विवाद में घिर गए थे।आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उनके साथ उस समय कुछ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।इस के बाद कांग्रेस ने जमकर सीएम धामी पर निशाना साधा था। इसको लेकर कांग्रेसियों को डर है कि सीएम धामी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने ईवीएम मशीनों की निगरानी करना शुरू कर दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें