
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हो कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती आतंकी हमले में राजीव गांधी शहीद हुए थे। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने उनके जीवन, कार्यों और योगदानों पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने आधुनिक भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। सूचना प्रौद्योगिकी और कम्प्यूटर के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाकर उन्होंने देश को तकनीकी युग की ओर अग्रसर किया। पंचायती राज विधेयक के माध्यम से महिलाओं को 33% आरक्षण देकर उन्हें राजनीतिक सशक्तिकरण का अवसर प्रदान किया।
उन्होंने युवाओं को राजनीति में भागीदारी देने के लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की। राजनीति में शुचिता लाने के उद्देश्य से 1985 में दलबदल विरोधी कानून लागू किया। इसके अलावा उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना, कक्षा 8 तक नि:शुल्क शिक्षा, बेरोजगारी उन्मूलन के लिए ऋण योजनाएं, तथा जवाहर रोजगार योजना जैसी महत्वपूर्ण पहलें कीं।
रक्षा क्षेत्र में उन्होंने त्रिशूल, अग्नि जैसी मिसाइलों के विकास को गति दी। साथ ही, अयोध्या में रामलला के दर्शन की अनुमति देकर तत्कालीन विवादास्पद स्थिति में भी ऐतिहासिक निर्णय लिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ एवं युवा नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रंजना रावत (पूर्व महापौर प्रत्याशी), विपिन डोबरियाल, नईम अहमद, श्रीधर प्रसाद बेदवाल (पार्षद), मोहम्मद स्वाले (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष), धर्मपाल सिंह बिष्ट (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष), रमेश चंद्र खंतवाल, गोपाल सिंह गुसाईं, लक्ष्मी चौहान, विमलेश नेगी, शीला भारती (उपाध्यक्ष), पार्षद नाजमीन, गोकुल सिंह नेगी (जिला महामंत्री), भारत सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), कैप्टन शैलेन्द्र सिंह (सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष), अमित राज सिंह (पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष), जावेद हुसैन (सोशल मीडिया प्रभारी), कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, विजय नेगी, गबर सिंह रावत (जिला सचिव), महावीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष), जावेद अनबर, पवन, राजा आर्य, नसीम अहमद आदि शामिल रहे।
