
काशीपुर – राशन कार्डों के नियमितीकरण को लेकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय व उप जिलाधिकारी के समक्ष कांग्रेस कार्यकताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन करते हुए विभाग की कार्य शैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। कांग्रेस कार्यकताओं ने कहा कि सफेद व गुलाबी कार्ड धारकों को विभागीय राहत नहीं मिली तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में बड़ी तादाद में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकताओं ने प्रतापपुर में लगाए गए एक टावर को लेकर परगना मजिस्ट्रेट को भी घेरा।
वीओ: आपको बताते कि वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। वह धीरे धीरे समाज में धर्म संप्रदाय का जहर बोकर लोकतंत्र की हत्या करने का षड्यंत्र रच रही है। भाजपा सरकार में उद्योग धंधे बंदी के कगार पर है। पहाड़ों से पलायन रोकने का नाम नहीं ले रहा है। अफसरशाही चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी सरकारी संपत्तियों पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पर भी प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकताओं ने घोटाले बाजी एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए । कहा कि जुगाड़ से बूते मनमाफिक पोस्टिंग लेकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहे हैं। गुस्साए कार्यकताओं ने यह भी कहा कि गरीबों की पेट का निवाला उनके हिस्से का अनाज राशन डीलर बाजार में बेचने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकताओं ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पर यह अभी आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क लेकर अपात्रों के भी सफेद गुलाबी कार्ड बना दिए गए हैं
जबकि पात्रों को अपने हक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन तथा घेराव करने वालों में एआईसीसी महासचिव अनुपम शर्मा, संदीप सहगल, मनोज जोशी,रवि ढींगरा, पार्षद मोहम्मद नौशाद, मुशर्रफ हुसैन, शिवम शर्मा, राजू छीना,शफीक अहमद अंसारी, सुभाष पाल,शाह आलम, डा सलीम, उमेश जोशी,सोनू पार्षद, इंदूमान, आदि दर्जनों शामिल रहे।

