
लालकुआं – लालकुआं के अम्बेडकर पार्क में आज नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस की”जय हिन्द”रैली को लेकर हुई ,वही बैठक में पहुंचे युवा कांग्रेस नेता एवं पर्यवेक्षक संजय किरौला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान 1 जून को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली जय हिन्द रैली को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संजय किरौला ने कहा कि सभी के सहयोग से “जय हिन्द”रैली न केवल सफल होगी बल्कि ऐतिहासिक भी साबित होगी।

बताते चलें कि कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में कांग्रेस आगामी 1 जून को जय हिन्द रैली का आयोजन करने जा रही है।जिसको लेकर बैठक एवं गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।इसी के चलते आज लालकुआं के अम्बेडकर पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व बैठक आयोजित कि गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे युवा कांग्रेस नेता संजय किरौला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सेना की इस उपलब्धि पर अपना राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस बलिदान और सम्मान को नमन करते हुए एक जून को जय हिन्द रैली निकालने जा रही है। यह रैली हल्द्वानी में आयोजित होगी जिसमें राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद होंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है।
