उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

श्रम विभाग चाइल्ड लाइन और पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-श्रम विभाग के द्वारा चाइल्ड लाइन ऊधम सिंह नगर और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस के साथ गांधी पार्क, किच्छा बाई पास रोड , हल्द्वानी रोड पर बाल श्रमिक के खिलाफ ढाबों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, गाड़ी मकैनिक दुकानों पर निरीक्षण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित द्वारा बताया गया की इस आभियान का मुख्य उद्देश्य बालश्रम, बंधुआ श्रम के प्रति लोगो को जागरुक करना है । साथ ही बच्चों से मजदूरी ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना ।

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

अगर किसी प्रतिष्ठान पर  नाबालिग बच्चा काम करता पाया जाता है तब प्रतिष्ठान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही प्रतिष्ठान मालिक को अपनी दुकान में घोषणा पत्र लगाने व श्रम कार्यालय में देने को कहा गया जिसमें बह बच्चों से काम कराते पाए जाते है तब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से निरिक्षक बसन्ती आर्य द्वारा बताया गया की इस प्रकार के आभियान विभाग के द्वारा समय समय पर चलाए जाते है । जिससे लोग जागरूक हो सके साथ ही बच्चों को बाल श्रम से न जोड़ कर शिक्षा से जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा बताया गया कि चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 टोल फ्री नंबर है जो कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखभाल व संरक्षण के लिए जिले में कार्य कर रही है। शायरा के द्वारा बताया गया की चाइल्ड लाइन 1098  पर अज्ञात कॉलर के द्वारा कॉल कर जानकारी दी गई कि सेक्टर 9 सिडकुल पंतनगर में नाबालिग बच्चों से काम कराया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

जिस पर श्रम विभाग चाइल्ड लाइन व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के द्वारा उक्त कम्पनी में जा कर विजिट किया गया, कम्पनी में सभी जगहों पर बाल श्रमिक चेक किए गए लेकिन बाल श्रमिक नहीं मिले ।इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो,टीम मेम्बर नंदनी वर्मा, अंशुल कपूर, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग निरीक्षक बसंती आर्य, काउंस्टेबल नारायण दत्त, नवीन गिरी, रमेश चंद्र, रेखा टम्टा , प्रियंका कोरंगा,

Leave a Reply