उत्तराखण्ड रुद्रपुर

कोतवाली में विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (रुद्रपुर कोतवाली परिसर में आयोजित हुई गोष्ठी) रुद्रपुर विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर रुद्रपुर कोतवाली में अल्पसंख्यक अधिकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वही गोष्ठी में अल्पसंख्यक समुदाय के के कल्याण हेतु सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी। इसके अलावा संत केशर सिंह स्मृति सहायता कोष, मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण की योजना, अल्पसंख्यक विकास निधि योजना आदि की जानकारी दी गई। वही अल्पसंख्यकों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में कोतवाली रुद्रपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कापड़ी, चौकी प्रभारी आर्दश कालौनी प्रदीप कुमार, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पीतांबर उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश रावत, संजय रावत,शिव सिंह, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पीवी थामस, डॉ हाजी सोनू खान, अबरार अहमद, अब्दुल अशरफ, अवतार सिंह, आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

Leave a Reply