उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

खानपान और व्यवहार मैं बदलाव लाना ही सत्य का मार्ग, सनातनधर्म के लिए लड़ने वाला असली राम भक्त-सतीश लोहनी…

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुमका) के हल्दुचौड क्षेत्र के दुमका बंगर उमापति हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत महा कथा मैं कथा व्यास पंडित\सतीश लोहनी ने कहा कि आजकल का जीवन चक्र अत्यधिक तीव्र गति से चल रहा है इस तीव्र गति के जीवन में भी शुद्धि और बुद्धि होना अति आवश्यक है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

जिस दिन व्यक्ति का आहार और विचार जिस दिन शुद्ध हो जाएगा उसी दिन से वह भगवान का नाम लेना शुरू कर देगा, आजकल के जीवन में लोग अत्यधिक परेशान रहते हैं जिसका कारण उनके आचार विचार तथा उनका खानपान है अगर वह अपने खान-पान और आचार विचार पर शुद्धता व रखे तो जीवन बहुत ही सरल हुआ भगवान मई हो जाएगा,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

वही व्यास जी ने कहां की सनातन धर्म कई वर्षों से मजबूत था और आज भी मजबूत है सनातन धर्म को मानेगा वह राम को मानेगा, श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों का तांता लगा रहा तथा सभी कथा में पहुंचे श्रोताओं ने कथा व्यास पंडित सतीश लोहनी जी की कथा का सुमिरन करते हुए आनंद प्राप्त किया यह कथा कार्यक्रम दिनांक 21 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक चलेगा,

Leave a Reply