उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

कार सवार दबंगों ने दंपति से की अभद्रता, मामूली विवाद में बीच बाजार में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

ख़बर शेयर करें -

व्यापारी और पत्नी पर तमंचा तानने का आरोप

सीओ अभय कुमार सिंह से मिले व्पापारी नेता कारवाई की मांग

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) शहर में फिर एक कार सवार कुछ दबंगों ने एक घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। शनिवार की देर शाम सरेराह मामूली विवाद में कार सवार दबंगों ने स्कूटी सवार एक महिला व उसके पति के साथ अभद्रता की घटना को अंजाम दिया है। वही दंपति की स्कूटी में तोड़फोड़ कर मारपीट करने भी की है। वही पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का पति व्यापारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

इसके विरोध में उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह और रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर से मुलाकात कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित महिला श्रीमती मीना अरोरा ने बताया कि शनिवार देर शाम वह अपने पति वरुण अरोरा के साथ स्कूटी से कुछ सामान लेने बाजार आई थी। काशीपुर बाईपास रोड स्थित आस्था बिजली की दुकान के सामने एक कार में सवार कुछ युवकों ने उनको रास्ते में रोका और आपत्ति जनक टिप्पणी और अभद्रता करने लगे।जब महिला ने इसका विरोध किया किया तो दबंग युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

वही महिला का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने इन दबंग युवकों ने उन पर तमंचा तान दिया।चिखाने चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। जिन्हें देख आरोपी धमकी देकर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही इस मामले को लेकर रविवार को व्यापारी नेताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह और कोतवाल विक्रम राठौर से मुलाकात कर मामले में आरोपित युवकों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की व्यापारियों ने कहा कि अगर इसी तरह सरेराह गुंडा गर्दी होगी तो शहर में आम जनता का जीना मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

उन्होंने सीओ अभय कुमार सिंह से मामले के आरोपित युवकों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में आरोपित युवकों की पहचान कर ली गई है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा,चिराग कालड़ा, वरुण साहनी,सागर छाबड़ा,पारस अरोड़ा, राजेश कामरा, सोनू गंभीर सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply