उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में कैरियर काउंसिलिंग सेल…..

ख़बर शेयर करें -

थलीसैंण- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में कैरियर काउंसिलिंग सेल, आई०क्यू०ए०सी० एवं उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में “विज्ञान एवं जल की गुणवत्ता” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ जे०सी० भट्ट द्वारा की गयी  | इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं वक्ता यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा , सामाजिक कार्यकर्त्ता ललिता प्रसाद ममगाईं एवं मनीष उपस्थित रहे |

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया | इसके पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई |  इस कार्यशाला में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने अपने व्याख्यान में जल की गुणावक्ता के बारे में बताते हुए, एचपीसीएल के कार्यप्रणाली और उसके सिद्धांतों के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों द्वारा जल की गुणावक्ता की टेस्टिंग करवायी, जिसमें  जल का पीएच मान, टी०डी०एस०  एवं आयरन तत्वों के जांच के बारे में बताया ।

यह भी पढ़ें 👉  जगंल में खेला गया बड़ा खेल, लालकुआँ-वन तस्कर जंगल के रक्षकों के साथ मिलीभगत कर काट दिए 15 बेशकीमती खैर के पेड़…..

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ धर्मेन्द्र यादव -सहायक प्राध्यापक इतिहास ने पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन हेतु जल, जंगल, जमीन, जनमानस और जन सहभागिता पर जोर दिया । कार्यशाला के संयोजक डॉ दुदुन मेहता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन......

 

कार्यशाला का सुचारू और सफल संचालन भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ सुधीर सिंह रावत ने किया । इस कार्यशाला में  डॉ नीरज असवाल, डॉ विवेक रावत, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ विक्रम रौतेला, डॉ मीनू बुटोला, डॉ शिवानी धूलिया, डॉ अजय कुमार, डॉ गिरीश चंद्र आर्य, डॉ विनोद कुमार एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply