उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कल्याणी नदी और कूड़े की समस्या को लेकर जनता सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में पहुंचे नगर निगम…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-कल्याणी नदी को लेकर कल्याणी नदी के पास बसे हुए लोग कल्याणी नदी की सफाई की मांग कई महीनों से कर रहे हैं नगर निगम और मेयर रामपाल इन परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है । कूड़े की समस्या को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात करने के लिए समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में कल्याणी नदी के किनारे रह रहे लोग और कूड़े से परेशान हो रही जनता नगर निगम पहुंचे परंतु नगर आयुक्त की की व्यस्तता के कारण उप नगर आयुक्त राजू नबियाल से मुलाकात हुई 1 दिन पहले नगर निगम को अवगत कराने के बावजूद भी मेयर रामपाल नगर निगम में उपस्थित नहीं मिले ।

 

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

कूड़े से पीड़ित जनता ने अपनी समस्या उप नगर आयुक्त को बताया । नगर निगम द्वारा ना तो गाड़ी की व्यवस्था की जाती है और ना ही सफाई कर्मचारी की जिस कारण मजबूरन वहां की जनता इधर-उधर कूड़ा फेंकने के लिए मजबूर है कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी नगर निगम और नगर निगम में बैठे जनप्रतिनिधि मजबूर और गरीब जनता की आवाज सुनने के लिए तैयार नहीं है उप नगर आयुक्त के अनुरोध पर नगर निगम का घेराव नहीं किया गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का कोई ना कोई समाधान निकाल लिया जाएगा । सुब्रत विश्वास ने कहा कि अगर जल्द से जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आज से 15 दिन बाद नगर निगम के अंदर रुद्रपुर की जनता  कूड़ा करकट लेकर धरना देने के लिए मजबूर हो जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन नगर निगम और रुद्रपुर के मेयर रामपाल जी होंगे।। उड़े के कारण आसपास रह रहे लोग बीमार हो रहे हैं कल्याणी नदी में अगर भारी बारिश के कारण पानी का भराव होता है तो बड़ी आपदा होने की आशंका है  जिस को नजरअंदाज कर रही है नगर निगम और मेयर । क्षेत्र में कुड़ी गाड़ी की और सफाई कर्मचारियों की खानापूर्ति के नाम पर ठेकेदारों के संरक्षण दी जा रही है नगर निगम में कर्मचारियों की भर्ती भी की जाए जिससे कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुधारी जा सके।।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

और अगर नगर निगम की व्यवस्था सुचारू ढंग से नहीं संभाल सकते तो मेयर रामपाल कि इस्तीफा की मांग भी आम जनता ने की। उप नगर आयुक्त को ज्ञापन देने में समाजसेवी सुब्रत विश्वास ,राहुल सागर, दलजीत सिंह,अनीता,नेहा, कुमनी, साजिया खान, संजय सिंह ,दिनेश बिस्वास,अनिता आडवाणी, कामरान खान, आदिल मंसूरी आदि लोग उपस्थित थे ।।

Leave a Reply