उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- दिनांक 07/07/2023 को मुकदमा वादी (दानिश) द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत स्वंय की मोटरसाईकिल रेलवे स्टेशन से चोरी होने के सम्बन्ध में दी जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO. 241/23 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात तथा उक्त तिथि में ही आमिर अली पुत्र छोटे शाह निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा द्वारा दो मोटरसाईकिल सवार अज्ञात झपट्टामारो द्वारा खुद का मोबाईल फोन OPPO झपट्टा मार लेने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मु0अ0स0 242/23 धारा 356/379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर डॉक्टर मंजुनाथ टी सी महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी कर जिन बाईक सवार लड़को ने मोबाईल झपट्टा मारा था वह दो व्यक्ति से उक्त मोबाईल को लोगो को दिखाकर व अपनी मजबूरी बताकर मोबाईल बेचने का प्रयास कर रहे है आप टीम के साथ जल्दी जाओ तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा काली मन्दिर से किच्छा मार्केट की ओर मुख्य सड़क पर घेराबन्दी कर 02 मोटर साईकिलो में सवार चार व्यक्तियों को घेराबन्दी कर पकड़ा,

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

पकड़ी गयी मोटर साईकिल में एक मोटरसाईकिल UK06CA1225 भी थी पकडे गये व्यक्तियो से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हमने ही कल रात में अनुपम सिनेमा के सामने से एक व्यक्ति का मोबाईल ओप्पो छीना था मोटर साईकिल के कागजात दिखाने पर बताया कि हम चारो ने यह मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर प्लस दिनांक 03/07/2023 को रेलवे स्टेशन किच्छा से चुराई है जिस पर हमने मोटर साईकिल का नम्बर बदल कर यह फर्जी नम्बर लगाया है और दूसरी मो0 सा0 अपाची लाल रंग के सम्बन्ध में पूछताछ की तो बताया कि यह मोटर साईकिल हमने 02 वर्ष पूर्व रुद्रपुर से चोरी की थी, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

उनकी जामा तलाशी में दो मोबाईल बरामद हुए जिनके बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 06/07/2023 की रात्रि को अनुपम सिनेमा के पास से छीना मोबाईल ओप्पो भी है व दूसरे मोबाईल को तीनपानी रुद्रपुर से मोबाइल झपट्टा मारकर छीनना बताया था, तथा साथ ही बताया कि हम लोग चोरी की गयी मोटरसाइकिलों में नम्बर प्लेट बदलकर चलते-चलते व उन मोटरसाईकिलो का प्रयोग लोगों के मोबाईल फोन छीनने में करते हैं ताकि पुलिस हमें ना पकड़ सके यह मोटरसाईकिले भी हमने इसी कारण चुराई है। अभियुक्तगणो को उक्त अभियोगो में गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

Leave a Reply