उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

 बुद्ध पूर्णिमा पर धूमधाम से मनाई गई भगवान गौतम बुद्ध की जयंती…. 

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। डा. बी आर अंबेडकर शिक्षण समिति की ओर से अम्बेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान बुद्ध के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। बुध पूर्णिमा के उपलक्ष में खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

इस अवसर मेयर रामपाल सिंह ने भगवान बुद्ध के पंचशील व सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का आहवान करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने से ही विश्व का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध ने जनकल्याण के लिए अपना घरबार छोड़ दिया था, इसके बाद उन्होंने दुखी लोगों के लिए सुख का रास्ता खोजा। भगवान बुद्ध द्वारा दी गई शिक्षाएं और तर्क आज के आधुनिक युग में भी उतनी ही प्रभावशाली है।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

इस अवसर पर रामस्वरूप भारती, छोटेलाल गुरु जी, डीपी सिंह, नरेश सागर, अयोध्या प्रसाद आजाद, केवल कृष्ण भारती, शिवकुमार सिद्धू, दीपक सागर, गोपाल भारती, सुशील सागर, संकल्प पाल, अंकुर वर्मा, उपदेश सक्सेना, आर एन दौरे, डी के पासवान आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply